Poco M6 Pro 4G Price In India, हाल ही में Poco कंपनी ने अपना एक 4G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है अगर आप भी बहुत समय से 4G कनेक्टिविटी वाले शानदार से स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको एक अच्छे 4G स्मार्टफोन की जानकारी देने वाले हैं जो हाल ही में पोको कंपनी ने बाजार में लॉन्च कर दिया है।
इसका नाम Poco M6 Pro हे यह फोन लुक्स के साथ अपने फीचर्स के लिए भी काफी चर्चा में बना हुआ है कंपनी ने अपने इस शानदार Poco M6 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की एक पावरफुल बैटरी भी अपने यूजरों को दी है इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का एक जबरदस्त कैमरा भी देखने को मिलता है तो चलिए दोस्तों इस फोन के फीचर्स, कैमरा सेटअप, स्टोरेज जैसी सभी जानकारी को समझते हैं।
Poco M6 Pro 4G Highlights
Poco कंपनी ने अपने इस शानदार लुक वाले Poco M6 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच की एक HD Plus AMOLED Display भी अपने यूजरों को दी है जो की 120hZ के रिफ्रेश रेट पर काम करती है यह स्मार्टफोन Android V13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने के लिए तैयार है दोस्तों अगर इस फोन के प्रोसेसर की बात करें जो की एक फोन के लिए सबसे जरूरी होता है इसमें कंपनी ने MediaTek Helio G99 का एक पावरफुल प्रोसेसर भी दिया है।
Phone model | Poco M6 Pro 4G |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Display | 6.67 inch (16.94 cm) |
Ram + Storage | 8GB RAM + 256GB Storage |
Rear camera | 64MP + 8MP+ 2MP Triple Camera |
Front Camera | 16MP Front Camera |
Battery | 5000mAh |
Charger | Turbo charging USB Type C port |
Processor | MediaTek helio g99 |
Refresh rate | 120hZ |
Expected colors | Black, Blue, And Purple Colours |
Expected Launch Date | 31 July 2024 |
Poco M6 Pro 4G Smartphone Camera Setup And Quality
चलिए दोस्तों पोको के इस Poco M6 Pro 4G स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करते हैं इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी के साथ + 8MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा साथ मिल और साथ में कंपनी ने 2MP का सेंसर लेंस भी इस फोन के साथ दिया है दोस्तों फोन चाहे 4G हो या 5G लेकिन यूजर्स सेल्फी लेना जरूर पसंद करते हैं कंपनी ने इसको देखते हुए इस स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा यानी (सेल्फी कैमरा) 16MP का होने वाला है जिससे कि शानदार सेल्फी क्लिक हो सके चलिए दोस्तों इस फोन की प्राइस की बात कर लेते हैं।
Poco M6 Pro 4G Smartphone Price
दोस्तों पोको कंपनी ने अपने इस शानदार फोन को मिडिल क्लास आदमी के बजट अनुसार ही बाजार में लॉन्च किया है जिससे कि इस फोन को खरीदने में बहुत आसानी हो एक्सपर्ट्स के द्वारा यह स्मार्टफोन 16,590 रुपए में लांच होने की संभावना है यह फोन आपके लिए एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आपको यह फोन कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर राय दें।
यह भी पड़े – Nubia का ये Nubia Flip 5G डैशिंग लुक वाला 5G स्मार्टफोन इस दिन होगा भारत में लॉन्च
Poco M6 Pro 4G Smartphone Launch Date
पोको कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारे में अभी तक सोशल मीडिया या किसी और प्लेटफार्म पर कोई भी जानकारी नहीं दी है जब हमें इस फोन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी तो हम अपने इस पोस्ट को अपडेट करेंगे जिससे कि आप सभी को अपडेटेड जानकारी मिल पाए।
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई इस Poco M6 Pro 4G स्मार्टफोन की जानकारी आपके अच्छी लगी या आपके काम की लगी तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें ताकि उनको भी इस पोस्ट को पढ़कर इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके।
Read More –